प्रयागराज, मई 28 -- प्रतियोगी छात्र को कमरे में घुसकर चार लोगों ने मारपीट की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जौनपुर के सुजानगंज, आओ गांव निवासी अवनीश कुमार झूंसी के आवास विकास कॉलोनी योजना दो में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को पड़ोस में रहने वाला अमन मिश्रा, अपनी मां व दो अज्ञात लोगों के साथ कमरे में आया और गालियां देने लगा। विरोध पर मारपीट शुरू कर दी। तोड़फोड़ की। उसका फोन भी तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...