प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, प्रमुख्र संवाददाता। बाढ़ से प्रभावित प्रतियोगी छात्र भी राहत शिविरों में रह सकेंगे। प्रशासन ने प्रतियोगी छात्रों के लिए होली ट्रिनीटी में रहने का इंतजाम किया है। छात्रों के शिविर में भी सामान्य बाढ़ राहत शिविरों की तरह व्यवस्था की गई है। हालांकि देर रात तक एक भी छात्र विशेष शिविर में नहीं पहुंचा था। छोटा बघाड़ा स्थित एनी बेसेंट स्कूल में शाम को एक छात्र पहुंचा। बताते हैं कि छात्र छोटा बघाड़ा में किराए के मकान में रहता है। मकान बाढ़ की चपेट में आने के बाद छात्र शिविर पहुंचा। शिविर में तैनात लेखपाल गंगा प्रसाद ने बताया कि छात्र की पूरी पड़ताल करने के बाद शिविर में रहने को जगह दी गई है। बाढ़ की चपेट में आने के बाद प्रतियोगी छात्रों को राहत शिविरों में रहने की अनुमति नहीं होने का मुद्दा आपके अपने अखबार 'हिन्द...