प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक छात्रा को कोचिंग संचालक के ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब आरोपी फोटो और वीडियो वायरल कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। साइबर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। मेरठ की मूल निवासी छात्रा की तहरीर के अनुसार, वह प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। उसकी लगभग एक साल पहले गगन राज से कोचिंग संस्थान में मुलाकात हुई थी। गगन शादी का झांसा देकर एक साल तक रिश्ते में रहा लेकिन, अब शादी करने से मना कर रहा है। फोटो, वीडियो व कॉल रिकार्डिंग को वायरल करने की धमकी दे रहा है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी इस तरह झांसा देकर अन्य लड़कियों को फंसाता रहा है। आरोपित वर्तमान ...