बदायूं, अप्रैल 28 -- बदायूं,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की स्मृति में बने लोधी छात्रावास, कोचिंग एवं काउंसलिंग सेंटर के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह छात्रावास प्रतियोगियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास मूल मंत्र का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसमें अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प निहित है। कहा कि आज बदायूं को जो सौगात मिली है, वह केवल एक भवन नहीं, बल्कि हजारों भविष्यों के लिए संजीवनी है। जब समाज के हर बच्चे को बराबर का अवसर मिलेगा, तभी भारत सशक्त बनेगा। साधारण परिवारों के होनहार बच्चे, जिनके सपनों को...