महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। युवा एवं खेल मंत्रालय की पहल पर एनएसएस द्वारा गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्वआकलन के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग प्रदान करना है। महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिदिन एक घंटे की निःशुल्क कक्षाएं संचालित की जाती हैं, जिनमें रीजनिंग, गणित एवं सामान्य अध्ययन की पढ़ाई कराई जाती है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक व राजनीतिक विज्ञान विभाग के सहायक अध्यापक विष्णु गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 45 छात्र-छा...