प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल कॉलेजों में प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। ऐसी प्रतिभाओं का आयोजन महाविद्यालयों में होना चाहिए। यह बातें मां गोमती स्मारक महाविद्यालय भाव में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. विनीता यादव ने कहीं।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि ने किया। उन्होंने कहा कि अब ग्राम्यांचल में भी महाविद्यालयों की कमी नहीं है, जरुरत है बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाने की। प्रतियोगी परीक्षा में पहले स्थान पर रही सृष्टि, दूसरे स्थान पर अलका तिवारी, तीसरे स्थान पर स्वाती पटेल में घरेलू उपयोग के उपहार देकर सम्मानित किया। संयोजक मनीष शुक्ल टीसू ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थापक स...