बागपत, अगस्त 4 -- नगर के डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में सोमवार क़ो सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे जुलाई माह में होने वाली 15 प्रतियोगिता में विजेता छात्रों क़ो सम्मानित किया गया। टेस्ट टॉपर जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से रूही नैन तथा सीनियर वर्ग में शिवम् द्विवेदी तथा शिवम स्वामी टॉपर रहे। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ मंथ का जूनियर वर्ग का रिवॉर्ड अक्षिका तथा सीनियर वर्ग में रचित ने प्राप्त किया। बेस्ट पेंटिंग में जूनियर वर्ग में रुद्र, सीनियर वर्ग में हमजा, आलिया तथा दिव्यांशी, बेस्ट न्यूज़ फाइल में जूनियर वर्ग में लव, सीनियर वर्ग में खुशी, बेस्ट थैंक्स लेटर में जूनियर वर्ग में प्रकृति,सीनियर वर्ग में पायल, बेस्ट स्टूडेंट टीचिंग जूनियर वर्ग में अर्जुन, सीनियर वर्ग में अस्मिता, बेस्ट कॉफी मेंटेन में जूनियर वर्ग में अर्चना, सीनियर वर्ग में छव...