सिमडेगा, अगस्त 7 -- कुरडेग/ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में कुरडेग एवं ठेठईटांगर में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता शुरु हुई। कुरडेग में प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा एवं बीडीओ नैमन कुजूर ने दीप प्रज्वलित कर एवं खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 बालक-बालिकाओं के बीच पहले दिन हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खोखो प्रतियोगिता हुई। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रतिभा निखारने और खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। अनुशासन अच्छे बच्चों की पहचान है। बच्चे अनुशासन में रहकर खेल खेलें और ऊंचाई तक पहूंचें। बीडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल जरूरी है। मौके पर बीपीओ जया रश्मि, रूबी बाई, रेखा कुमारी, श्रवण ब...