खगडि़या, दिसम्बर 1 -- खगड़िया] एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा स्थित राजकीय पोलिटेकनिक खगड़िया में 29 एवं 30 नवंबर 2025 को श्री रामानुजन टैलेंट सर्च एवं सर सीवी रमन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। विज्ञान, प्रावैधिक एवं बिहार काउंसिल आन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी) की तरफ से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) - 2025 और सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट (विज्ञान)-2026 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक खगड़िया को परीक्षा केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया था। विज्ञान एवं गणित विषयों में छात्रों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें उच्च प्रतिस्पद्र्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा में जिले की एक हजार से अधिक छात्र व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने कार...