लोहरदगा, अगस्त 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।विद्या भारती के तत्वावधान में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। गुमला विभाग के प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा,प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल आदि ने इसकी शुरूआत की। लोहरदगा, गुमला एवं रायडीह संकुल के 13 विद्यालयों के 280 प्रतिभागी छात्र-छात्रा इसमें शामिल हुए। प्रतियोगिता में अंग्रेजी,विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृत,संगणक एवं संस्कृति बोध, आशु भाषण, कथा कथन, एवं पत्रवाचन भी शामिल थे।मौके पर उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, सुरेश चंद्र पांडे, देवेंद्र वर्मा, दिवाकर प्रसाद सिंह, विमलेश तिवारी सेन्हा, मनोहर मोदी, बड़की चापी, प्रमोद कुमार मौजूद रहे। प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल ...