अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- अलीगढ़। कौशल विकास मिशन के निर्देश पर नौ व 10 दिसंबर को आईटीआई कॉलेज मंडल स्तरीय स्किल इंडिया कंपटीशन-2025 का आयोजन हुआ। इसमें अल्मोड़ा, हाथरस, कासगंज व एटा सहित मंडल के विभिन्न जनपदों से आए 229 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में चयनित अभ्यर्थियों को संयुक्त निदेशक (प्राविधिक/शिक्षु) अलीगढ़ मंडल विनोद कुमार व आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश गौतम द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयनित प्रतियोगियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं। प्रधानाचार्य राजेश गौतम ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास, रोजगार क्षमता वृद्धि व तकनीकी दक्षता को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अतरौली के प्रधानाचार्य मोहित कुमार, राजकीय आईटीआई हाथरस के प्...