बोकारो, दिसम्बर 23 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एथलोस का आयोजन किया गया। सेंट मेरीज नर्सरी स्कूल के प्राचार्य फादर दीनू एम डैनियल, स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फादर दीनू एम डैनियल ने कहा खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है। यह शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाता है। स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा खेलकूद जीवन में आगे बढ़ने की सीख देता है। इसके माध्यम से खिलाड़ी देश-दुनिया में प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के जरिए अतिथि को सलामी दी। चारों सदन के विद्यार्थियों ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रस्सी कूद, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, बोरा दौड़, मेंढ़क दौड़, रेडी फार स्कूल, जलेबी दौड़, रिले रेस, रस्सी...