बिजनौर, जुलाई 20 -- बिजनौर। लाला रिक्खव दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडावर में वेश प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन आचार्य मंजीत सिंह की देखरेख में हुआ। निर्णायक मंडल में आचार्य कुलेश्वर एवं कु. जुही ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजन त्यागी ने सभी प्रतिभागियों को उनकी सुंदर वेशभूषा के लिए सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आचार्य हरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश वीर सिंह, निगम राजपूत, महकार सिंह आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...