औरंगाबाद, मई 25 -- प्रखंड में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। 22 मई से 24 मई तक चली इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चे प्राथमिक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। गोह, डंडवां, बैजलपुर, बनतारा, देवकुंड, शेखपुरा, कैथी बेनी, मुंजहड़ा, डिहूरी, हरीगांव, भुरकुंडा, महद्दीपुर, बाजार बर्मा, घाटों, बन्देया, रूकुन्दी, डिहूरी, दादर, सागरपुर, मलहद कॉम्लेक्स सेंटर पर तीन दिनों तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोह गांधी खेल मैदान समतल नहीं होने से बच्चों को दौड़ने में काफी परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...