हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल के ताइकवांडों खिलाडियों ने सीबीएसई के तत्वावधान में हुई राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर हाथरस जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 3-7 सितंबर को इटावा के एमनीव पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में भारत के अतिरिक्त कुवैत, कतर, यूएई, ओमान, सऊदी अरब, ईराक, बहरीन, यमन देश भी शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में सीमैक्स के कक्षा- दसवीं के छात्र रविकांत पाठक ने अंडर-17 आयु वर्ग के 68 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया और स्कूल की कक्षा- दस के छात्र अंश चौधरी ने अंडर-19 आयु वर्ग के 45 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों के स्कूल आगमन पर स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल सारस्वत ने विजेता बच्चों रविकान्त,अंश और उनके कोच बंटी कुमार ...