बिजनौर, जुलाई 31 -- चांदपुर में आधारशिला द स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के लिए सत्र-2024-25 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने सम्मानित किया। कक्षा प्रथम में सिंधुजा आर्या ने स्वर्ण पदक, कक्षा द्वितीय में रियांशी पाल, लक्षिता और गौरी मित्तल ने स्वर्ण पदक, कक्षा तृतीय में आराध्या, हुदा और ओम लाम्बा ने स्वर्ण पदक, कक्षा चतुर्थ में अनंत, पुष्टि मोहन और आयुष्मान गौड़ ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा कक्षा पंचम में अन्वी अग्रवाल, अंश शर्मा और अब्दुर्रहमान ने स्वर्ण पदक, कक्षा 6 में कनिका चौधरी, गुंजन सैनी, नैना और कुमार आयुष्मान ने स्वर्ण पदक, कक्षा सप्तम में ईश प्रताप गुंजन और दिव्यांश ने स्वर्ण पदक, कक्षा अष्टम में रुद्र शर्मा, देव चंद्रा औ...