दरभंगा, नवम्बर 22 -- दरभंगा। लायंस क्लब दरभंगा टाउन की ओर से सात से 22 नवंबर के बीच सात अलग-अलग स्कूलों में पीस पोस्टर कंटेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें करीब सात सौ बच्चे शामिल हुए। उन्होंने दिए गए विषय पर एक से एक आकर्षक पेंटिंग बनाई। अच्छी एवं आकर्षक पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को सभी स्कूलों में अलग-अलग पुरस्कृत किया गया। इन पेंटिंग्स को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किए जाने के लिए लायंस इंटरनेशनल के मुख्यालय को भेजा गया। सभी आयोजनों का संचालन एवं व्यवस्था क्लब के युवा सदस्य धनंजय कुमार ने की। इन सभी आयोजनों में अध्यक्ष एसएम माइकल, सचिव शिशिर कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार राय, पवन कुमार सुरेका, अजय कुमार पोद्दार, ओम प्रकाश सर्राफ, अमरनाथ सिंह, कुणाल कुमार, विशाल पंसारी, डॉ. उत्सव राज, सुधीर कुमार गुप्ता, रोहित अग्रवाल, डेजी माइकल, अश्वनी कुमार, अ...