लोहरदगा, मई 20 -- लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में आयोजित वेश बस्ता प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार ने सोमवार को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, मंजू देवी, राजीव सिंह, श्याम सुंदर कुमार, अमन कुमार, विकास भारती और अनीता देवी ने संयुक्त रूप से सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि आज प्रतियोगिताओं का दौर है। छोटी और बड़ी प्रतियोगिताओं का अपना महत्व है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में तत्परता के साथ भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में सफलता होने का अभ्यास करना चाहिए। प्रत्येक वर्ष विद्या भारती विद्यालय में यह प्रतियोगिता कक्षा षष्ठ से दशम के लिए आयोजित होती है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के वेश की स्वच्छता...