खगडि़या, मई 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज सीआरसीस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 मई से 24 मई तक इंटर स्कूल, मेहसौड़ी में आयोजित की गई। इस दोरान मध्य विद्यालय मेहसौड़ी, मवि, गौड़ाशक्ति, मवि, गौड़ा मानसी चतरा, मवि, रामगंज संसारपुर के छात्रों के द्वारा एथलेटिक, कबड्डी, फुटबॉल साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों क ो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंचायत मुखिया राजेश कुमार सिंह ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र वितरण करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। स्कूल स्तर पर किए गए इस कार्यक्रम में जो भी छात्र चयनित हुए हैं, वे बधाई के पात्र हैं। हालांकि उन्होंने अन्य प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हए कहा कि आने वाले दिनों मे ंअ...