सीतापुर, सितम्बर 13 -- सांडा, संवाददाता। विकास क्षेत्र सकरन अंतर्गत ब्लॉकस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांडा के प्रांगण में किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सांडा, शेखवापुर, बोहरा, मोहारी, सकरन और किरतापुर के बीच बालक-बालिकाओं की कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर ओवरऑल चैंपियन रहा। कबड्डी में मेहताब, सलमान, विवेक, धीरज, विमल, अंकित, खुशबुद्दीन आदि और खो-खो में अरीशा, रोशनी, कामिनी, आंशिक, हुशनाज, सबीना, परवीन, शिवांकी, मोहिनी बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की। खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, बलराम, अभिषेक तिवारी, चिन्मय मिश्र, सौरभ ...