रुडकी, नवम्बर 4 -- फॉनिक्स यूनिवर्सिटी में मंगलवार को गंगा उत्सव 2025 के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगा के सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय महत्व पर केंद्रित कई प्रतियोगिताएं और व्याख्यान आयोजित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में गंगा संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष इंजीनियर चैरब जैन ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि भारत की पहचान और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से गंगा और अन्य जल स्रोतों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धीरज चौहान ने गंगा के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिस्थितिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों ने कविता पाठ, गंगा स्तुति, निबंध, वाद-विवाद और पोस्टर प्रतियोगिता में ...