रुडकी, फरवरी 25 -- केएलडीएवी पीजी कॉलेज में सास्कृतिक एवं भाषण सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साफ सफाई विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने छात्रों को साफ सफाई के बारे में समझाया। इसके बाद आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में मनीष ने प्रथम, सुधांशू ने द्वितीय, वन्शिका और सरिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।तकनीक इंसान को अधिक होशियार अथवा अधिक निर्भर बना रही है विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैशाली रावत, द्वितीय स्थान शगुन चौधरी एवं तृतीय स्थान आयुषी ने प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...