रुडकी, मई 1 -- गुरुवार को केपीएमजी कंपनी के विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के केस स्टडी और समस्या आधारित प्रश्न पूछे। मूल्यांकन के बाद चयन समिति ने निधि कुमारी, अक्षिता जैन और अंशिका सिंह को विजयी घोषित किया। विजेता टीम को केपीएमजी कंपनी की ओर से प्रत्येक विजेता टीम को 50 हजार रुपये के ब्लैक बेल्ट वाउचर और प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस उपलब्धि पर संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टीज नमन बंसल और यश अग्रवाल ने विजेता छात्राओं को बधाई दी। संस्थान के निदेशक डॉ पराग जैन ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। कहा कि आरआईटी के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर प्रबंधन विभागाध्यक्ष अमित कुमार रावत, प्रोगाम कॉर्डिनेटर, डॉ दीपक सिंह, डॉ छवि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥...