बिजनौर, दिसम्बर 26 -- यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर अंतर सदनीय मैथ्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में अंतर सदनीय मैथ्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जूनियर विंग और सीनियर विंग दोनों में रखी गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी एवं उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया। प्रतियोगिता के प्रारंभ पर गणित विभागाध्यक्ष अभिलाष एवं गणित अध्यापक सूरज चौहान ने प्रतियोगिता के महत्व और रामानुजन के जीवन शिक्षा, पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा उनकी गणित की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में चारों सदनों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जल सदन प्रतिभागी काव्या ,अंश , काव्य...