आगरा, मई 26 -- कस्बा के आंबेडकर नगर स्थित आरबीडी कंप्यूटर एजुकेशन प्वाइंट पर हुई मीनिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, चेयरमैन चांद अली खान, आचार्य किशोरीलाल, प्रधान संजय शाक्य, आचार्य हरिशंकर रहे। संचालन केंद्र मैनेजर राजीव ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोशिकी, रोजी, मुस्कान, राखी, अभय, अर्जुन, आदित्य, अंश, वंश ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान नंदिनी, रश्मी, प्राची, जानवी, वैष्णवी, प्रांजल, युवराज, शोएब, हृदेश, मुनीश ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान अंशुमन, हिमांशी, पंकज, अंजली, संजीव, आदेश, भूमिका, लव, रत्नेश, सत्यजीत ने प्राप्त किया। इस दौरान आचार्य पवन, शीलेन्द्र सोलंक...