देवरिया, नवम्बर 20 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के इन्दिरा गांधी गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज में चल रही सात दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रबन्धक ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खेल का शुभारंभ सह जिला विद्यालय निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय तथा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता चन्द्रभूषण पाण्डेय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। स्कूल के किंडरगार्टन प्ले वे के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मोबाइल के दुष्प्रभाव पर गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को प्रबन्धक नवलकिशोर पाण्डेय, प्रधानाचार्य देवेश पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर आभार...