कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के आशा देवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वंडर किड ब्रेनो ब्रेन चेन्नई संस्था द्वारा नेशनल स्तर पर उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। समारोह में ब्रेनो ब्रेन के प्रमुख ने छात्रों के समक्ष फास्ट गणित की कैलकुलेशन की प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न तकनीकों से जटिल गणनाओं को सरल और त्वरित तरीके से हल करने का प्रशिक्षण दिया। जिससे उपस्थित सभी प्रभावित हुए। कालेज के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमारे विद्यालय...