गोंडा, सितम्बर 21 -- बालपुर। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में रुद्र प्रताप शुक्ला व आयुष शेखर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। रूद्र प्रताप शुक्ला के पिता अरविन्द शुक्ला ने बताया कि नेशनल स्तर पर आयोजित परीक्षा में दोनों बच्चों की 532 वीं रैंक आयी थी। दोनों को टाउनहाल गोंडा में संस्था द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। दोनों बच्चों ने प्राथमिक शिक्षा पं दीनदयाल उपाध्याय एकेडमी बालपुर से प्राप्त की थी। अरूनदेव तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, राम गुलाम तिवारी, परमात्मा दीन साहू आदि ने प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए बच्चों की इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...