कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बुधवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यशाला हुई। अपर जिला न्यायाधीश पूर्णिमा प्रांजल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई, इसमें छात्र-छात्राओ के अलग अलग 15 ग्रुप बनाए गए। इन्हीं के बीच में प्रतिस्पर्धा हुई। ग्रुप नम्बर-दो को प्रथम स्थान मिला। इसके प्रतिभागी सैमून जावेद, दीक्षा, अम्बिता रावत, पलक सिंह एवं कनिष्का अग्रहरि रहीं। ग्रुप नम्बर तीन को द्वतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभागी शैल्वी मौर्या, श्रेया पटेल, विधि अरोरा, वसुधा द्विवेदी एवं कोम...