अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- सद्दरपुर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के एमबीबीएस छात्रों ने एम्स गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पैथोलॉजी क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों ने प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया। सफल छात्रों का कहना है कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव एवं विभागाध्यक्ष डॉ राजेश गौतम की प्रेरणा से संभव हो पाया है। डॉ शैलजा और डॉ आमोद के नेतृत्व में प्रियांशु साहू,अजय, विकास, अभय, तरुण और गुरदीप ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर सीएमएस डॉ अमित, उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार गुप्त, डॉ पूनम, डॉ संदीप, डॉ संजय, डॉ राजेश्वरी, डॉ अनिल, डॉ सुनील और डॉ विवेक ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...