मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रतियोगिता में बाजी मारी मगर बारहवीं का रिजल्ट फंस गया। सीबीएसई के 12वीं बोर्ड में नियमित कक्षा नहीं करने वाले बच्चों का रिजल्ट खराब हुआ है। शिक्षकों के अनुसार भौतिकी में बड़ी संख्या में बच्चों को 23-25 अंक मिले हैं। इससे पता चलता है कि इन्हें किसी तरह ग्रेस अंक देकर पास कराया गया है। जिले में विभिन्न स्कूलों में कई बच्चों का एक से दो विषय में कंपार्टमेंटल लगा है। ये वे बच्चे हैं जो जेईई मेंस समेत कई तरह की प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण हैं। 12वीं के रिजल्ट से ऐसे छात्रों का इंजीनियरिंग समेत विभिन्न कोर्स में दाखिला अटका है। एक्सपर्ट का कहना कि बच्चों का 10वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षा पर फोकस रहता है। ऐसे में वे 11वीं-12वीं की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। इसका परिणाम बच्चों के भविष्य पर भी पड...