हाथरस, अगस्त 20 -- प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है सिकंदरारऊ। कचौरा स्थित महाराज कमल सिंह इंटर कॉलेज में 37 वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ प्रबंधक नितिन चौहान ने किया। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन हुआ। कॉलेज के प्रबंधक नितिन चौहान ने कहा कि खेल के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 12 जिलों के क्षेत्रीय स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर किशन वीर सिंह यादव, लोकेंद्र सिंह चौहान, शिव कुमार गौतम तथा रवेद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...