बागपत, अप्रैल 23 -- वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में सात दिवसीय तीरंदाजी शिविर व प्रतिभा खोज कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज प्रतिभाग करेंगे। देश के कौने कौने से पहुंचने वाले तीरंदाजी मेडलिस्ट देर शाम तक धनौरा एकेडमी पर पहुंचेंगे। राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी पर 22 अप्रैल की मंगलवार की शाम से 30 अप्रैल तक विशेष तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पायल नाग गौरी ओडिशा दुनिया की पहली बिना हाथ और पैर की तीरंदाज राष्ट्रीय में डबल गोल्ड, खेलो इंडिया पैरा गेम्स में सिल्वर मैडल, ज्योति बालियान मुजफ्फरनगर पैरालंपियन अंतराष्ट्रीय पदक विजेता एवं एसएआई में...