शामली, नवम्बर 10 -- बिहार के सीतामढी में आयोजित संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शामली पहुंचे सरस्वती शिशु मंदिर विद्या जूनियर हाईस्कूल के छात्रों का परिजनों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के छात्र आयुष्मान भारद्वाज, आदित्य मंगल तथा देव कुमार ने बिहार के सीतामढी स्थित अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में प्रतिभाग कर चतुर्थ स्थान हासिल कर शामली जनपद का गौरव बढाया। रविवार को ट्रेन से शामली रेलवे स्टेशन पहुंचे छात्रों का उनके परिजनों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप मंगल, नितिन मंगल, प्रिंस मंगल, संयम, दीपक भारद्वाज, कोमल, भावना, सोनिया शर्मा, सुदेश, रमा शर्मा, रुकमणी आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...