सीतामढ़ी, मई 29 -- सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में जून में आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए निबंधन आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित है। इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज के खेल विभाग में अपना आवेदन जमा करा सकते है। खेलकूद विभाग के सचिव आनंद बिहारी सिंह ने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में कॉलेज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पहले निबंधन कराना जरुरी है। इसके लिए आवेदन जमा कराने का अतिम मौका 29 मई तक निर्धारित है। 24 मई से जारी निबंधन आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक करीब 50 छात्र-छात्राओं ने आवेदन जमा कराया है। कॉलेज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को कॉलेज द्वारा जारी नामांकन रसीद का छायाप्रति, एक फोटो व आधारकार्ड कॉलेज के खे...