देवरिया, नवम्बर 20 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा के तहत अंतर्गत क्षेत्र के शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज बसंतपुर धूसी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें भाषण, निबंध, कला और नृत्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में आर्या राव, ज्योत्सना मिश्रा, मनीष मिश्रा,बबीता कुशवाहा को सम्मानित किया गया। इसी तरह लोक नृत्य प्रतियोगिता में दिव्य ज्योति दिव्य लता, सुषमा, मोनिका एवं उनकी साथियों को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में राधा गोंड, परवीन खातून, अर्चना कुमारी और निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्मी गुप्ता, अर्पिता गौड़ और पूजा यादव सम्मानित की गईं। प्रधानाचार्य डॉ. स्वतंत्र यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दौरा...