रामपुर, सितम्बर 11 -- ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली बार बुधवार को मॉडल यूनाइटेड नेशंस का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कन्वेंशन की कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में चर्चा का विषय सस्टेनेबल रिन्यूएबल एनर्जी और क्लाइमेट चेंज रहा। कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 15 विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। स्कूल के बच्चों ने भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, चीन, यूनाइटेड किंगडम, रूस, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों के प्रतिनिधिमंडल तैयार कर संयुक्त राष्ट्र की कार्यवाही को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर फुजैल सिद्दीकी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की चेयरपर्सन की भूमिका निभाई, जबकि जन्नत रऊफ वाइस चेयरपर्सन रहीं। नुमैरा और अलहम्द ने रैपॉर्टर्स के ...