बिजनौर, नवम्बर 17 -- एमएम इंटर कॉलेज के मैदान में परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए गए। कोतवाली ब्लॉक की मिनी खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खंड कोतवाली की 17 न्याय पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों के बाल एथलीटों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत व कोतवाली ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रमोद चौहान, चेयरमैन संघ के जिलाध्यक्ष शेख शाहनवाज़ खलील ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। बीईओ इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार के संचालन में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पंकज सिंह, ...