चंदौली, फरवरी 24 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुंडा खुर्द तिराहे के समीप रविवार को जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप बालक और बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन और सहदेव यादव वेटलिफ्टिंग ट्रैनिंग सेंटर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के कई भारवर्ग के मुकाबला हुआ। मुख्य अतिथि नंदगोपाल पशु आहार के डायरेक्टर राजकिशोर यादव ने हनुमान जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। प्रतियोगिता भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष रामकृपाल यादव और महासचिव प्रदीप यादव की देखरेख में हुई। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे सबसे कम उम्र कि एसी यादव ने 50 किलो भार उठाकर उपस्थित खिलाड़ियों में जोश भर दिया। वही 40 किलो भारवर्ग में मानसीं यादव को पहला, आचल यादव को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ...