बलरामपुर, दिसम्बर 5 -- बलरामपुर संवाददाता पीएम श्री कंपोजिट स्कूल सिंघवापुर में मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह बच्चों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। इसके अलावा नाटक का मंचन एवं कहानियों का वाचन,बच्चों में अभिभावकों की खेल प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अमेरिका प्रसाद एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि पहले कॉन्वेंट विद्यालय में दो के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था। मौजूदा समय में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर बच्चों की प्रतिभा का आकलन किया है। ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। विद्यालय के बच्चों ने समूह नृत्य एकल गा...