चंदौली, सितम्बर 13 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव क्षेत्र के डोमरी स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में एक संस्था की ओर से शुक्रवार को रंग भराई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने कुल 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 3 कांस्य पदक प्राप्त किए। 10 छात्रों को प्रोत्साहन मेरिट प्रमाणपत्र और 15 छात्रों को प्रतिभाग प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर कुमार अभिषेक ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के अलावा रचनात्मक कार्य के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। शिक्षकों के मार्गदर्शन और बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...