रामपुर, सितम्बर 20 -- आरएएन पब्लिक स्कूल में संगीत प्रतिभा को बढ़ावा देने और उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के लिए शुक्रवार को एक अंतर शाखा राग और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नैनीताल हाईवे स्थित गांव दिबदिबा स्थित विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रागों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सामूहिक रागों की प्रतियोगिता में तो बच्चों ने चार चांद लगा दिए। जिसमें भूपेंद्र सिंह ने पहला, स्पर्शिका कथूरिया ने दूसरा तथा पारिशा गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया। सामूहिक राग प्रतियोगिता में रागमाला आरएएन दिबदिबा ने प्रथम एवं ताल तरंग में आरएएन पब्लिक स्कूल भूरारानी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इससे पहले विद्यालय के चेयरमैन पूर्व विंग कमांडर एचके ...