मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- कस्बे के रामलीला मैदान पर आयोजित रामायण ज्ञान प्रतियोगिता में उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। प्रतियोगिता में कुल 288 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में रामायण संबंधी ज्ञान को बढ़ाना था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, विजेताओं का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से किया गया। कुल सात भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रीति कश्यप पुत्री मिर्ची ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता का गौरव बढ़ाया। एंबियंस एकडमी के प्रबंधक भावेश गुप्ता ने प्रीति को पुरस्कार स्वरूप एक शानदार रेंजर साइकिल भेंट की।दूसरा पुरस्कार देवांश को जूसर मिक्सर, तीसरा पुरस्कार वृंदा को पंखा, चौथा मोहित को मोबाइल, पांचवां संदीप प्रजापति को रीमोट वाली कार, छठा माही को केतली और सातवां पुरस्कार मान्या को केतली प्रदान किया ग...