बाराबंकी, जुलाई 13 -- रामसनेहीघाट। कृति पब्लिक स्कूल में रविवार को सावन माह की रिमझिम फुहारों के बीच हरियाली और उत्साह से भरे सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. फरजाना शकील अली व संस्था से जुड़े वरिष्ठ अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव और सावन गीतों पर नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया और उत्सव की एक सुंदर शुरुआत की। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें मेहंदी, हेयर स्टाइलिंग, नेल आर्ट, गायन, नृत्य और रैंप वॉक जैसी गतिविधियां शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सावन क्वीन प्रतियोगिता रही। जिसमें रेशू जैन को ...