हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- पथरी, संवाददाता। गणपति सेवा संघ ऋषिकुल की ओर से एमडी इंटरनेशनल स्कूल कटारपुर में यूकेजी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कला प्रतियोगिता में वेदिका चौहान प्रथम, प्रीति पाल द्वितीय और परिधि तृतीय रही। प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने सामाजिक, प्राकृतिक तथा प्रेरणादायक विषयों पर अपनी कल्पना को चित्रों के माध्यम से सजीव रूप दिया। गणपति सेवा संघ के सदस्यों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ गया। विद्यालय प्रबंधन और संघ ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...