अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय खेलकूद, चित्रकला तथा गीत प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय हाईस्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर में किया गया। दिव्यांग बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और पुरस्कार जीते। कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में स्वप्निश कुमार प्रथम, अमित कुमार द्वितीय और इंद्रल यादव तृतीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में रिमझिम प्रथम और सोनम द्वितीय स्थान पर रहीं। रस्साकसी बालक वर्ग की प्रतियोगिता में इंद्रल, आदित्य, आदर्शपाल, स्वप्निश और अमित के ग्रुप ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता में रिमझिम, अंजलि, सोनम, आंचल, हेमलता और प्रिंसी के ग्रुप ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सोनम प्रथम, आंचल द्वितीय और काजल तृ...