एटा, सितम्बर 17 -- एटा। पहाड़ियों के बीच आयोजित हुए 43 देशों के बीच मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एटा के वेदांत आमोरिया ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद उन्हें सम्मानित किया गया। लेह में इस प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभाग करने के लिए शहर के निधौली रोड निवासी सीए प्रणय आमोरिया के पुत्र वेंदात आमोरिया ने सहभागिता की। पहली मैराथन प्रतियोगिता 12 सितंबर को 72 किमी की आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 43 देशों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। 13 सिंबतर को फिर से 21 किमी की प्रतियोगिता हुई। सबसे ऊंची पहाडियों के बीच वेंदात ने जमकर दौड लगाई। सहभागिता करने पर उन्हें सम्मानि किया गया। उनके साथ कोच अनुराग शर्मा भी साथ में रहे। उनके साथी राकोब कृपाल, सिद्धार्थ सिंह, रजनीश अरोरा, अंकुर बसंल, हरेंद्र स...