किशनगंज, सितम्बर 1 -- किशनगंज एक संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज शाखा ने बाल मंदिर स्कूल के सहयोग से रविवार को साइक्लोथॉन का सफल आयोजन किया। 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को छात्रा और छात्र वर्ग में विभाजित किया गया था। जिसमें गर्ल्स वर्ग में प्रथम: दिया जैन, द्वितीय: लवली कुमारी सिंह एवं तृतीय स्थान पर हेज़ल अग्रवाल रही। वहीं बॉयज़ वर्ग में प्रथम आर्यन लूनिया, द्वितीय प्रेम राज एवं तृतीय स्थान पर अंशुमान शाओ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल मंदिर स्कूल ट्रस्ट के ट्रस्टी त्रिलोक चंद जैन एवं डायरेक्टर-कम-ट्रस्टी ललित कुमार मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूल की प्रिंसिपल अंकिता जैन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और मंच की पहल की सराहना की। वहीं स्कूल के प्रेसीडेंट गौरीशंकर जी अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को समाजसेवा से जो...