हापुड़, जनवरी 31 -- इंग्लिश एवं हिंदी की वर्तनी के शुद्धता की जांच के लिए जनपद स्तर पर डायट में प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें हापुड़ और गाजियाबाद के ब्लॉक स्तर पर विजयी बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें विजेता चुने गए। प्रतियोगिता में बिलाल कक्षा 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय घुंघराला हापुड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिलाल ने हापुड़ जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं हापुड़ ब्लॉक का नाम रोशन किया। बिलाल को डायट प्रवक्ता पिन्टू ने सम्मानित किया। शिक्षिका पूजा चतुर्वेदी ने बताया कि सही मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम से ही यह संभव हुआ है। छात्र बिलाल ने पूर्व में भी राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता में टॉप पांच में अपना स्थान बनाया था। बीएसए द्वारा जिले स्तर पर विजयी पांच विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...