बांदा, दिसम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा विश्व मृदा दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य किसानों, छात्रों तथा आम जनमानस में मृदा संरक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्वस्थ्य मिट्टी, स्वस्थ शहर थीम पर वक्ताओं ने विचार रखे। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एसके सिंह ने कहा कि विभिन्न उद्योगों से निकलने वाला रसायनिक अपश्ष्टि और पैकिंग करने की सामग्री मृदा स्वास्थ्य को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। फसलों में रसायनिक उर्वरकों व अन्य रसायनों का उपयोग संतुलित होना चाहिये। डा. जीएस पंवार, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय ने बताया कि मृदा की उर्वरता और जैव विविधता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। डा. नरेन्द्र सिंह, न...